Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बस्ती/बनकटी।खेल कूद के द्वारा ही बच्चों का शरीर व मन दोनों स्वास्थ्य होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। आवश्यक इस बात की है कि प्रतिभा को निखारा जाय।और निःसन्देह अध्यापकों द्वारा प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें बिशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियेश पाल ने ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा रैली में उपस्थिति समस्त शिक्षकों एंव बच्चों को सम्बोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में ब्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में खेलकूद का महत्व अत्याधिक बढ़ गया है। क्यों कि भागती दौड़ती जिन्दगी में बच्चे खेल नहीं पाते हैं ।जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है । उन्होंने कहा कि पढाई के साथ – साथ खेलकूद आवश्यक है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि निःसन्देह ब्लाक स्तर पर इस तरह से बेसिक बाल क्रीडा रैली का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों के लिए निरन्तर खेल कूद कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ब्लाक स्तर पर जिस तरह से बच्चों ने प्रदर्शन किया है। काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को कभी निराश नहीं होना चाहिए।उन्हें पून:तैयारी करके दूगने उत्साह से भाग लेना चाहिए। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी धनेश यादव ने कहा कि निरन्तर खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले बच्चे प्रदेश तक अपना नाम रोशन करगें। और आये हुए आगंतुक विद्यालय के सहायक अध्यापक अशोक मौर्य ने समस्त आये अतिथियों के प्रति अभार प्रकट किया है। इस दौरान थाना प्रभारी मुंडेरवा परमा शंकर यादव,ब्लाक अध्यक्ष सुरेश गौड़ ,जिला ब्लाक ब्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, राजकेश, मक्खन लाल, हृदय विकास पाण्डेय, मोहम्मद असलम, सतीश यादव, विनोद चौधरी, हरिश्चन्द्र चौधरी, विनोद चौधरी, दुर्गेश राव, अतुल कृष्णराज, आशा त्रिपाठी, शान्ति यादव, कृष्णकांत तिवारी, राजेश सिंह, वीरेंद्र शुक्ल, राम अछैबर चौधरी सहित हजारों की तदाद मे तमाम शिक्षक उपस्थिति रहे।