Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

गौर पुलिस ने गायब हुई किशोरी को किया बरामद

गौर/बस्ती( अखिलेश यादव) गौर थाना क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी राम औतार जायसवाल ने बीते 21 जून को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 जून को उनकी पुत्री सोनम जायसवाल घर से नाराज होकर कही चली गई जिस पर गौर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू कर दी तलाश पुलिस आसपास सहित क्षेत्र में तलाश कर रही थी कि शुक्रवार को गौर थाना के उपनिरीक्षक रिजवान अली व कीर्ति सिंह तलाश सुरागकसी में लगी थी इसी बीच बभनान हर्रैया बस स्टैण्ड के पास किशोरी को बरामद किया गया गौर पुलिस ने दस दिन बाद सकुशल किया बरामद पुलिस उसे थाने लाकर परिजनों के किया सुपुर्द किया थाना प्रभारी निरीक्षक गौर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया परिजनों ने पुत्री को सकुशल पाकर परिजन के चेहरे खिल उठे।