Monday, June 3, 2024
बस्ती मण्डल

समय माँ डिजिटल इंफॉर्मेशन सेंटर और एस एम सीविंग मशीन की दुकान का डॉक्टर उदय ने किया फीता काटकर उद्घाटन

संतकबीरनगर- सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज खलीलाबाद के 2 प्रतिष्ठानों का फीता काटकर पूरे विधि विधान के साथ उद्घाटन किया कार्यक्रम में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का प्रतिष्ठान संचालकों ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दुकान संचालकों का शुभारंभ करते हुए उनको आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जिले में सबसे चर्चित समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इसी के चलते लोग अपने धार्मिक कार्यों में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को मुख्य अतिथि के रूप में देखना चाहते हैं। आज डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खलीलाबाद के बरदहिया बाजार में स्थित एसएम सीविंग मशीन और कोतवाली के पीछे स्थित समय मां डिजिटल इनफार्मेशन सेंटर का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का दुकान के संचालक मोहम्मद इस्लाम और शैलेन्द्र त्रिपाठी ने जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान डॉक्टर उदय ने कहा की डिजिटल युग मे जहा ऑटोमेटिक मशीन मिलने से सिलाई के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को बेहतर फायदा मिलेगा वही समय माता मंदिर परिसर में आए हुए भक्तों को इनफॉरमेशन सेंटर और कंप्यूटर के क्षेत्र में सभी सुविधाएं बेहतर रूप से मुहैया होंगी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दोनों दुकान संचालकों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम के दौरान दानिश खान, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, गुड्डू बाबा, गोलू वर्मा, रविंदर यादव बलराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।