Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय, प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्राथमिक शिक्षकों ने बनाया संघर्ष की रणनीति

बस्ती । सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षा कर्मी, नियोजित शिक्षक आदि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण किये जाने, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाने, सातवे वेतन आयोग की विसंगति दूर करने, राज्य कर्मचारियों एवं राजकीय शिक्षकों की भांति परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मियों को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति अर्जित अवकाश सुविधा बहाल करने, शिक्षकों के स्थानान्तरण और पदोन्नित समयबद्ध ढंग से किये जाने, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, परिषदीय विद्यालयों की परिसम्पत्त्यिों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय में चौकीदार की व्यवस्था करने, रसोइयों को नियमित करने और सभी विद्यालयों में बच्चो के बैठने हेतु डेस्क, बेंच की व्यवस्था कराने आदि सवालों को लेकर आन्दोलन की घोषणा की गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बैठक में देश व्यापी आन्दोलन के सम्बन्ध में बताया कि 25 अगस्त तक व्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोइया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही मांगोें के समर्थन में पत्रक पर हस्ताक्षर करायेंगे। 27 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोइया मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना देंगे। 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश के शिक्षक एवं अन्य कर्मी धरना देंगे। 30 जनवरी 23 को देश की राजधानी नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेशवार धरना दिया जायेगा।
बैठक में दिव्यांग शिक्षक सत्येन्द्र यादव को न्याय दिलाने हेतु चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि यदि नायब तहसीलदार और सम्बंधित सिपाही के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो शिक्षक चुप नहीं बैठेगे। जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1 सितम्बर से जनपद के सभी क्षेत्रों में संगठन का अधिवेशन सम्पन्न कराया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश मिश्र, शैल शुक्ल, सूर्य प्रकाश शुक्ल, सन्तोष कुमार शुक्ल, दिवाकर सिंह, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, विनोद यादव, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, त्रिलोकी नाथ, राज नारायण तिवारी, मारूफ खान, विजय वर्मा, रवीन्द्रनाथ, आनंद सिंह, फैजान अहमद, कन्हैयालाल भारती, ओम प्रकाश पाण्डेय, रामभरत, महेश, त्रिलोकीनाथ, मनीष श्रीवास्तव, सुंनीन भट्ट, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, सुनील पाण्डेय, रक्षाराम, विवेकानन्द चौरसिया, विनोद यादव, चन्द्रिका सिंह, मंजेश राजभर, उपेन्द्र पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, राजेश पाठक, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व संविदा कर्मचारी शामिल रहे।