Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर तेज आवाज में साउंड सिस्टम (DJ) बजाने के मामले में डी0जे0 संचालक व आयोजक के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा

तबरेज आलम बनकटी बस्ती: थानाध्यक्ष लालगंज जितेंन्द्र सिंह के निर्देश में लालगंज पुलिस द्वारा उ0प्र0 शासन लखनऊ के ध्वनि विस्तारक यंत्रो (लाउडस्पीकर/डी0जे0) के नियम 2000 यथा संशोधित के नियम 3(1) तथा 4(1) का उल्लघन करने पर थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/2023 धारा 269/270/278/290/188 आईपीसी व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, तथा 5/6 ध्वनी प्रदूषण (नियमन व नियंत्रण) नियम 2000 से संबंधित राकेश कुमार यादव पुत्र सुखईलाल व विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 राम निहोर निवासीगण कचनी के विरुद्ध एफआईआर किया गया दर्ज।