Tuesday, July 2, 2024
साहित्य जगत

साहित्य 24 के द्वारा कवियों के लिए तृतीय अभिव्यक्ति ओपन माईक प्रतियोगिता राँची 3.0 बेतार केंद्र राँची में उत्साह के साथ संपन्न

साहित्य 24 और श्री सेवा फाउंडेशन के तत्वधान में अभिव्यक्ति ओपन माईक प्रतियोगिता राँची 3.0 में 29.07.2022 को आयोजित की गई ।इस मंच की संरक्षिका राष्ट्रीय -अंतराष्टीय कवियित्री डाॅ कीर्ति काले जी हैं। यह आयोजन संस्थापक हरिप्रकाश पांडे जी और डाॅ देवेंद्र कौर जी के मार्गदर्शन में की गई जिसकी अध्यक्षता साहित्य 24 की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखण्ड अध्यक्ष मीनाबंधन द्वारा की गई।उपाध्यक्ष मीरा सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। इसे मूर्त रुप जिला अध्यक्ष डाॅ आकांक्षा चौधरी और रूपा कुमारी अनंत और रिमी वर्मा जी ने किया।इसमें जज की भूमिका में झारखण्ड की वरिष्ठ और प्रतिष्ठित गजलकारा—आदरणीया डाॅ राजश्री जयंतीजी, सुमधुर शालिनी नायक शब्बा जीऔर कल्याणी झा कनक जीने की। उन्होंने नये कलमकारों को कविता,गीत, गजल,लघु कथा लिखने के बेहतरीन गुढ बताये। इसकी मुख्य आमंत्रित कवियित्रियों में कविता रानी सिंह, निर्मला कर्ण, करुणा जी, शिप्रा शालिनी, सरोज गर्ग थीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसको मीरा सिंह जी ने मंत्रो उच्चारण से की। रिमी जी अपनी सुरीली आवाज से माँ शारदे को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजना झा, द्वितीय स्थान डाॅ गोपीनाथ माधव, तृतीय स्थान रंगोली सिन्हा जी को मिला। इनके अलावा कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों के नाम किशोर राज, अनामिका कुमारी, डाॅ वरुण कुमार, अजीत कुमार प्रसाद थे। जूरी मेंबर ने भी अपने गज़ल व कविताओं द्वारा समां बांध दिया। इस कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा बनाने का श्रेय रुपा कुमारी अनंत जी को जाता है।

अंत मे धन्यवाद ज्ञापन साहित्य 24 की राँची जिलाधयक्ष और श्री सेवा फाउंडेशन की सचिव डाॅ आकांक्षा चौधरी जी के द्वारा किया गया।