Thursday, July 4, 2024
हेल्थ

सीएचसी हर्रैया के व्यवस्था सुधार हेतु सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ

-गजाधर स्कूल के प्रधानाचार्य ने बैट्री व इन्वर्टर तो एसबीआई हर्रैया की शाखा प्रबंधक आरती सिंह ने दिया एसी

बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अधीक्षक व चिकित्सकों ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाते हुए जहां अस्पताल में आपरेशन से प्रसव की नि: शुल्क व्यवस्था का शुरूवात किया है हर कोई न केवल इस प्रयास की सराहना कर रहा है अपितु आज अधीक्षक व चिकित्सकों के इस हौसले को देखते हुए व्यवस्था सुधार हेतु सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने भी सहयोग हेतु हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया इसी क्रम में आज जहां गजाधर सिंह अंगद सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने विद्युत अव्यवस्था के चलते मरीजों को होने वाली असुविधा को दूर करने हेतु दो बैट्री व इन्वर्टर उपलब्ध कराया वहीं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक श्रीमती आरती सिंह ने एसी उपलब्ध कराया दोनों के योगदान की सराहना करते हुए श्यामा देवी जनकल्याण समिति के प्रबन्धक समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि वास्तव में शिक्षा,चिकित्सा के उत्थान से ही देश व समाज का वास्तविक उत्थान होगा निश्चित तौर पर सरकार के साथ साथ विद्यालयों व चिकित्सालयों के व्यवस्था सुधार हेतु समाज के प्रबुद्ध लोगों को अपनी भूमिका निभाना चाहिए जो कि आप लोगों ने बखूबी निभाया है निश्चित तौर पर यहां के चिकित्सकों के मेहनत व लग्न को देखते हुए समाज के अन्य लोग भी आगे आयेंगे इस मौके पर श्री सुभाष चन्द्र त्रिपाठी माल्यार्पण व शाखा प्रबंधक श्रीमती आरती सिंह को पुष्प गुच्छ देकर अधीक्षक डा.बृजेश शुक्ल ने व चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा का माल्यार्पण कर निवर्तमान अधीक्षक डा.आर.के. यादव ने स्वागत किया इस मौके पर डा.आर.के.सिंह,डा अभय सिंह,डा.नन्दलाल यादव,अश्विनी दूवे,जनमेजय सिंह,धीरेन्द्र मिश्र, पद्माकर पाण्डेय,रोशन सिंह, सन्तोष त्रिपाठी,चन्द्रप्रकाश तिवारी, पशुपतिनाथ चौबे, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।