Sunday, January 19, 2025
शिक्षा

कोबिड -19 के गाइडलाइंन के अनुसार सूर्या एकेडमी की सारी तैयारी हुई पूरी

कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र छात्राओं ने परीक्षा शुल्क जमा करके भरा फॉर्म  – छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य की सुरक्षा पहली प्राथमिकता- डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी
संतकबीरनगर |जितेन्द्र पाठक| शहर के खलीलाबाद में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में लगातार ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन एडमिशन कार्य जारी है शैक्षणिक संस्थान ने पहले ही 3 महीने की फीस और वाहन का किराया माफ करते हुए छात्र छात्राओं को बड़ी राहत दी है वहीं केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से 9 से 12 तक विद्यालय खोलने की अनुमति दी है हालांकि की अभी राज्य सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन विद्यालय प्रबंध तंत्र अपनी सारी तैयारी पूरी कर रहे सूर्या एकेडमी में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसी क्रम में 9 से लेकर 12 तक छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है इसी क्रम में विद्यालय पर पहुंचे छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा फॉर्म भरकर संस्था में जमा किया। आपको बता दे कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में लॉक डाउन से लेकर अब तक लगातार छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जा रही है ऑनलाइन क्लास के माध्यम से सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में एकेडमी में रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हो गया है विद्यालय पर पहुंचकर छात्र-छात्राएं शुल्क जमा करके अपना परीक्षा फॉर्म प्राप्त कर रहे हैं। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म का कार्य कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में शुरू किया गया है सभी छात्र छात्राएं अपना बकाया शुल्क जमा करके विद्यालय से परीक्षा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का एकमात्र उद्देश्य है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सूर्या एकेडमी के कुशल शिक्षक लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करा रहे हैं।