Saturday, June 29, 2024
शिक्षा

94.6 प्रतिशत अंक अर्जित पर ऐश्वर्या माथुर ने बढाया जनपद का मान

बस्ती । नवोदय विद्यालय रूधौली की छात्रा ऐश्वर्या माथुर ने इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टाप किया है। ऐश्वर्या ने हाई स्कूल में भी 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित किया था। वह डाक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती है। बस्ती शहर के मुडेरवा निवासिनी ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजन, माता और एम आर पिता रणदीप माथुर को देते हुये बताया कि उनके पिता ने कठिन परिस्थितियों में भी उसका हौसला बनाये रखा।
ऐश्वर्या माथुर केे इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के गुरूजनों के साथ ही माता रेनू माथुर, भाई ऐश्वर्य, बहन रीतिका आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

किशोर कुमार की स्मृति में आयोजन 4 को
बस्ती । भारतीय जन मानस में रचे बसे प्रसिद्ध सुर साधक किशोर कुमार के जयंती अवसर पर आर्ट ऑफ बस्ती के सचिव मास्टर शिव के संयोजन में बुधवार 4 अगस्त को ‘ आये तुम याद मुझे किशोर दा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रेस क्लब के सभागार में सायं 5 बजे से आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में अनेक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।