Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

ट्रक की चपेट में आने से दवा व्यापारी मधुर भाटिया का निधन

बस्ती। दवा व्यवसायी और भारत मेडिकल कम्पनी के प्रोप्राइटर नरेन्द्र भाटिया के इकलौते पुत्र मधुर भाटिया उर्फ राम (35) की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।
मधुर भाटिया रोज की तरह दुकान जाने के लिए घर से पुरानी बस्ती घर से निकले ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उनका सिर ही कुचल गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इनकी भारत कम्पनी के नाम से गांधी नगर बस्ती में दवा की दुकान है, जहां कई डॉक्टर भी बैठते हैं।
घटना से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी है। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल एवं महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने घटना पर गहरा दुख जताया है। खुद नरेन्द्र भाटिया भी लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी पत्नी की तीन साल पहले मौत हुई थी। मधुर भाटिया के असामयिक निधन पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अमर मणि पाण्डेय, सुबाष शुक्ल, रमेश सिंह, संजय द्विवेदी एवं किशन कुमार गोयल ने दुख व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति एवं परिजनों को सहन शक्ति प्रदान की है।
Like
Comment
Share