Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

लखनऊ के प्रसिद्ध कैंसर व न्यूरो डॉक्टर भव्या मेडिकल सेंटर पर आज देगे ओपीडी-अमरमणि पाण्डेय

बस्ती । जिन बीमारियों का उपचार करवाने लोग महानगरों का चक्कर लगाते थे अब अपने शहर बस्ती में ही कैंसर और न्यूरो सर्जरी जैसी बीमारियों का उपचार शुरू हो गया है । लखनऊ के कैंसर स्पेशलिस्ट और न्यूरो सर्जन शनिवार सत्रह अक्टूबर को बस्ती में उपलब्ध रहेंगे। बस्ती जिले में भव्या मेडिकल सेन्टर मालवीय रोड पर हर माह के तीसरे शनिवार को लखनऊ के जाने माने चुनिन्दा चिकित्सक ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि आज अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल लखनऊ के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं न्यूरो सर्जन डॉ. प्रार्थना सक्सेना मालवीय मार्ग बस्ती पर स्थित भव्या मेडिकल सेन्टर पर अपनी ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सक यहां ग्यारह बजे से दो बजे तक कैंसर और न्यूरो समस्याओं से पीड़ित लोगों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। सम्बन्धित मरीजों की सुविधा के लिये यहां रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फोन द्वारा सम्पर्क सूत्र 7705002271 एवं 7705002274 पर कॉल करके न. लगाया जा सकता है।
कैंसर का उपचार एम.सी.एच. (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) डॉ. अशोक कुमार सिंह जो गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट अहमदाबाद के पूर्व चिकित्सक भी रह चुके है के द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मस्तिष्क और रीढ़ संबंधी रोग का उपचार मेडिकल कॉलेज लखनऊ के पूर्व चिकित्सक और एम.सी.एच. (न्यूरो सर्जरी) डॉ. प्रार्थना सक्सेना के द्वारा किया जायेगा