आंगनबाडी कार्यकत्रियों का हुआ प्रशिक्षण
देवरिया (गुरूमीत सिंह) आज विकास भवन के गांधी सभागार में आंगनबाडियों के प्रयोग हेतु पोषण ट्रैकर ऐप का प्रशिक्षण सुरेश तिवारी, मण्डल कॉडिनेटर यूनीसेफ, अवधेश सिंह अपर सांख्यकीय अधिकारी के द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण में समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रोजेक्टर पर पोषण ट्रैकर ऐप के समस्त बिन्दुओं को भरे जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय ने कहा कि उक्त ऐप पर फीडिंग किया जाना समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अनिवार्य है। फीडिंग के पश्चात ही उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन मानदेय का प्राविधान किया गया है। समस्त मुख्य सेविकाओं व चिन्हित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपनी सम्बन्धित परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया। घोषण ट्रैकर ऐप पर कुल- 12 प्रकार की रिपोर्ट विकसित की जायेगी, जिसमें केंद्र संचालन, आधारभूत सुविधा, कार्यकर्ती का विवरण, ग्रोथ मानीटरिंग, पुरक पोषाहार, अतिरिक्त पोषाहार व वजन भी रिपोर्ट की जायेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को सप्ताह में दो बार (सोमवार व बृहस्तपतिवार) संचालित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसे अब परिवर्तित कर समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों 15 नवंबर से पूर्व की भांति प्रतिदिन संचालित किये जाने की अनुमति प्राप्त हुई है। उन्होंने इस सम्बन्ध में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को निर्देशित है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का प्रतिदिन संचालन कराना सुनिश्चित करें।
उक्त प्रशिक्षण में गोपाल सिंह, विश्वदीपक पाण्डेय, ऋचा पाण्डेय सहित समस्त मुख्य सेविकायें एवं परियोजनाओं से चिन्हित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहें।