Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 212 परियोजनाओं का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया गया

बस्ती। मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका बस्ती एवं नगर पंचायत बभनान, हरैया, बनकटी, तथा भानपुर 212 परियोजनाओं का अनुमोदन जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा किया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अनुमोदित किए गए कार्य पर पूर्व में कार्य नहीं कराया गया है इस आशय का अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई कार्य छूट गया हो तो उसे भी इसमें शामिल करें। कार्य प्रारंभ होने के साथ ही सत्यापन कमेटी द्वारा कार्यों का सत्यापन भी किया जाएगा।बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी भानपुर ने बताया कि इसमें भानपुर नगर पंचायत का कोई कार्य शामिल नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उप जिलाधिकारी स्वयं कार्य की सूची उपलब्ध कराएं जिस का सत्यापन अधिशासी अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यह सभी कार्य नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किए गए 212 कार्यों की कुल लंबाई 32 568 मीटर है तथा लागत लगभग 84 39 लाख रुपए है। इसके अंतर्गत इंटरलॉकिंग सड़क, ढक्कन सहित नाली निर्माण के कार्य कराए जाएंगे।इसके अलावा जिलाधिकारी ने मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास ( एस सीएस पी) के अंतर्गत 45 कार्य अनुमोदित किए हैं। इसकी कुल लंबाई 10 192 मीटर है तथा लागत लगभग रुपया 1326 लाख है। बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी डूडा ने किया।
बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सईद खाँ, श्रीमती वेद कला, धीरसेन निषाद, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे, भानपुर के जीके झा, रुधौली के आनंद श्रीनेत, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।