Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

नर्वदेश्वर शुक्ल के इकलौते पुत्र शिवम शुक्ल के निधन पर शोकसभा

बस्ती, 15 जुलाई। कांग्रेस दफ्तर पर नगरपालिका चुनाव को लेकर बुलाई गयी बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी नर्वदेश्वर शुक्ल के इकलौते पुत्र शिवम शुक्ल की दुखःद मौत के कारण रद कर दी गयी। शोकसभा आयोजित कर पार्टी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखा और घटना पर गहरा दुख जताया। साथ ही परिजनों को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। शिवम बाराबंकी में रहकर पढ़ाई करते थे।

प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी कर्मराज यादव एवं पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा नर्वदेश्वर शुक्ल के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में भगवान से प्रार्थना है कि उन्हे इस दुख को सहन करने की शक्ति दी। उन्होने घटना पर गहा दुख प्रगट किया। शोकसभा में अंकुर वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमशंकर द्विवेदी, अनूप पाण्डेय, रामजियावन, अनुरूद्ध तिवारी, मानिकराम मिश्रा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक तिवारी ‘राजू’ ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, गंगा मिश्रा, रामभवन शुक्ला, रफीक खां, अतीउल्लाह सिद्धीकी, गुड्डू सोनकर, भूमिधर गुप्ता, गिरजेश पाल, नफीस अहमद, वाहिद सिद्धीकी, लालजीत पहलवान, विनोदरानी आहूजा, अमर बहादुर उर्फ तप्पे शुक्ला, कमरूलहुदा, विपिन राय, अलीम अख्तर, नन्हे मिश्रा, नान्हू, सिद्धीक सभासद, संदीप श्रीवास्तव, जगदीश शर्मा, रविन्द्र सिंह राजन, ननकू सोनकर, शिवशंकर आदि उपस्थित रहे।