Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

19 से शुरू होगा सांसद खेल महाकुम्भ

देवरिया। खेलों के प्रति युवाओं के रूचि बढ़ाने, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूर्ण अवसर प्रदान हो सके एवं खेल संस्कृति का विकास हो सके जिसके लिए शासन द्वारा सांसद खेल स्पर्धा सभी संसदीय क्षेत्रों में आगामी 19 नवम्बर, 2021 से 27 नवम्बर, 2021 तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

सांसद खेल स्पर्धा के जनपद में सफल क्रियान्वयन एवं आयोजन के तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए विकास भवन, गांधी सभागार में आज 16 नवम्बर, 2021 को सदर सांसद डा० रमापति राम त्रिपाठी एवं सलेमपुर सांसद श्री रविन्दर कुशवाहा की अध्यक्षता में एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व खेल संघों, ओलम्पिक संघ आदि के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई ।

बैठक में जनपद स्तरीय ब्लाक स्तरीय माध्यमिक बेसिक व तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की रूपरेखा तय की गयी। इस स्पर्धा का सुभारम्भ जनपद के सभी संसदीय क्षेत्रों में एक साथ “खेलो इण्डिया सांसद खेल स्पर्धा” प्रतिकात्मक दौड़ के रूप में आगामी 19 नवम्बर, 2021 को आयोजित होगी जिसका सुभारम्भ मा० सांसदगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जायेगी। 19 नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ होकर यह खेल स्पर्धा 27 नवम्बर, 2021 तक पूरे एक सप्ताह इन सभी स्तरों पर आयोजित होगी जिसमें एथलेटिक्स के अन्तर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर दौड़ एवं खो-खो, कबड्डी, बालीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। स्पर्धा में भाग लेने के लिए पंजीकरण भी कराना होगा। पंजीकरण फार्म सभी ब्लाक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों के पास उपलब्ध रहेगा। खेल संघ के सचिव / स्पोर्ट स्टेडियम से भी पंजीकरण फार्म प्राप्त किया जा सकता है। 17 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों को आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 19 नवम्बर, 2021 को सदर संसदीय क्षेत्र की राजकीय इण्टर कालेज, देवरिया में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र की प्रतियोगिता सेंट जोसफ कालेज, भाटपाररानी में एवं बांसगांव संसदीय क्षेत्र की खेल स्पर्धा सतासी इण्टर कालेज, रूद्रपुर में आयोजित होगी।

प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में लगाया जायेगा। खेल संघों के पदाधिकारी भी इस कार्य में अपनी भागीदारी निभायेंगे। प्रत्येक दिन होने वाले खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 27 नवम्बर, 2021 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया में तीनों संसदीय क्षेत्रों का समेकित रूप में किया जायेगा जिसमें सभी सांसदगण एवं जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

बैठक में सलेमपुर विधायक श्री काली प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि पूर्व विधायक श्री रविन्द्र मल्ल, मुख्य विकास अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुँवर पंकज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, जिला क्रीड़ा अधिकारी के०के० पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजय जायसवाल सचिव जिला ओलम्पिक संघ, गिरीश सिंह, शिवानन्द नायक, संजय सिंह, संजीव दूबे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।