Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

दिव्या मित्तल ने कोविड-19 अस्पताल एल-2 में पहुचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया

संत कबीर नगर| जनपद की तेजतर्रार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकार्पित कोविड-19 अस्पताल एल-2 में पहुचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। उक्त एल-2 अस्पताल के प्रथम मरीज कोविड-19 संक्रमित 72 वर्षीय काशी जी के आज स्वस्थ्य हो कर घर जाने के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर तथा गुलाब का पुष्प भेंट कर उनके स्वस्थ्य रहने एवं दीर्घायु होने की कामना किया।
जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड अस्पताल के बेहतर संचालन एवं मरीजों के सघन देखभाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव सम्बंधित सुरक्षात्मक उपायों के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता जारी रखने के प्रति लोगो को सचेत भी किया।