Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

युवाओं के उत्साह के बीच मानपुर मे आयोजित ऐतिहासिक वालीबाल प्रतियोगिता का राकेश चतुर्वेदी ने किया भव्य शुभारंभ

संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर मे शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय शमशाद गामा आटो सेल्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने युवाओं के जबरदस्त उत्साह के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अमरडोभा ने शानदार जीत के साथ मे अपने विजय अभियान का आगाज किया। वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष ने वालीबाल प्रतियोगिता को शिखर पर पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
मुख्य अतिथि वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष एवं नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि युवा समाज और देश की रीढ़ होता है। उनका उद्देश्य है कि इस ग्रामीण क्षेत्र मे युवा वालीबाल को न सिर्फ अपने स्वास्थ्य और मनोरंजन का माध्यम बनायें बल्कि इस खेल को अपना प्रोफेशन बना कर कैरियर संवारने की दिशा मे प्रयास करें। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि क्षेत्र मे वालीबाल प्रतियोगिता को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने के लिए वे पूरी तरह संकल्पित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज का उत्थान हमेशा से ही बेहतर और रचनात्मक तरीके से ही संभव है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक मंडल और खिलाड़ियों को उनके इस बेहतर प्रयास के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने आयोजक मंडल को 51 हजार रूपये की पुरस्कार राशि भी समर्पित किया। इससे पहले क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं के मोटरसाइकिल काफिले ने मुख्य अतिथि का ऐतिहासिक स्वागत किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे अमरडोभा की टीम ने रोमांचक मुकाबले मे ओडवारा बस्ती की टीम को 2-0 से पराजित किया। जबकि दूसरे मैच मे धनघटा की टीम ने सहजनवां गोरखपुर की टीम को एक तरफा मुकाबले मे 2-0 से हराकर कबीर के मिट्टी की बादशाहत कायम रखी। प्रतियोगिता के आयोजक शमशाद गामा और दिलशाद खान डीके ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। दिलशाद खान ने बताया कि प्रतियोगिता मे बनारस, बलिया, मऊ, इलाहाबाद सहित अन्य जगह की टीमें शिरकत कर रही हैं। शमशाद गामा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। मशहूर शायर असद महताब और शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, रामप्रीत यादव, ब्लाक प्रमुख सेमरियांवा मुमताज अहमद, इशहाक अहमद, अब्दुल हफीज उर्फ पल्लन, इरफान अहमद, मुजीबुल्लाह, महताब आलम ‘बब्बू’, युवा समाजसेवी सर्वेश सिंह, राधेश्याम शर्मा, निहाल चन्द पाण्डेय, अंकित पाल, शिक्षक रविन्द्र कुमार, रक्कू पाल, जबीउल्लाह खान, राजधारी यादव, रणविजय यादव, चन्द्रभूषण पाण्डेय, पवन पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, अब्दुल हई, मो आजाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।