Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक दयाराम चौधरी ने किया लक्ष्मी के आवास का भूमि पूजन

बस्ती । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से स्वीकृत लक्ष्मी पत्नी संदीप के आवास का वार्ड नम्बर एक नरहरिया में भूमि पूजन किया। कहा कि सबको अपना छत नसीब हो इस संकल्प को लेकर केन्द्र और प्रदेश की सरकार लगातार गंभीर है। बड़ी संख्या में गांव से लेकर शहर तक आवास स्वीकृत किये गये हैं। कहा कि लाभार्थी स्वयं परिश्रम कर अपना बेहतर घर बनवा लें जिससे उनके जीवन में विकास की गति तेज हो।

प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेण्डर, आवास, गोल्डेन कार्ड के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय निर्माण, विधवा, वृद्ध, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगल योजना आदि योजनाओं का पात्रों को लाभ उठाना चाहिये। सरकार का उद्देश्य गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाकर आत्मनिर्भर भारत के ध्येय पथ को मजबूत करना है।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा चन्द्रभान वर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, सभासद प्रमोद कन्नौजिया, मनोज श्रीवास्तव, अच्युतानन्द मिश्र, यदुवंश चौधरी, ओम जी पाण्डेय, विनीता सिंह, आशीष चौधरी, राम कुमार तिवारी, राम बहादुर वर्मा, आशुतोष पाण्डेय, रणदीप यादव, हिमांशु चौधरी, श्याम भवन चौधरी, अभिषेक पाण्डेय, सन्तोष साहनी, लालचंद चौधरी, जगनरायन सिंह, बबलू सिंह, जितेन्द्र भारती, राघवेन्द्र पाण्डेय, रमेश अरूण, धर्मराज मौर्य, हृदयराम प्रजापति, रामलाल, हरीराम निषाद पिन्टू यादव के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे।