Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में चयनित पूर्व छात्र हर्ष सिंह को सम्मानित किया गया

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग – बस्ती में आज गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में चयनित पूर्व छात्र भैया हर्ष सिंह को सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो कि हर्ष सिंह गत सत्र में रामबाग बस्ती के छात्र रहे । आज इन्हें तमिलनाडु के सरकारी मेडिकल कालेज में प्रवेश मिला है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह ने उक्त छात्र की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके अभिभावक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने भी उक्त छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।