Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

हाई स्कूल एवम इंटरमीडिएट के सभी छात्रों को दी बधाई -सोनिया

संतकबीरनगर। राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद संतकबीरनगर की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी निरंतर इसी तरह प्रयास करते रहिए।

यूँ ही हासिल करो सफलता
एक दिन तुम इतिहास रचाओ,
पार करो हर बाधा को
सारे जग पर तुम छा जाओ।आया है वह अवसर जिसमें
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूँ ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहें बधाई।