Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

प्रांशुदत्त द्विवेदी को भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाएँ जाने पर हर्ष का माहौल

बस्ती। आज भाजपा कार्यालय बस्ती पर भाजयुमो नेता आकाश कसौधन के नेतृत्व में प्रांशुदत्त द्विवेदी को भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाएँ जाने पर कार्यकर्ताओं में मिठाई खिलाकर ख़ुशियाँ मनायी गयी ।

भाजयुमो नेता आकाश कसौधन ने बताया प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी जी सर्व प्रथम फ़र्रुख़ाबाद नगर उपाध्यक्ष के रूप में ज़िम्मेदारी मिली थी उसके बाद ज़िला उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री,राष्ट्रीय मंत्री ,भाजपा प्रदेश मंत्री एवं कल शाम उनकी घोषणा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हुई आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों से पार जाएगी युवाओं के दम पर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा परचम लहराए गा।
इस मौके पर भाजयुमो नेता आकाश कसौधन ,दीपक सोनी,ऋषभ श्रीवास्तव,जतिन गौड़ ,नीरज गौड़,आकाश गुप्ता,रितिक कसौधन,स्वेतांग त्रिपाठी,उत्कर्ष गौड़,लकी,सूरज,फ़ैज़ खान आदि उपस्थित रहे ।