Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

आरटीओ विस्तार पटल में मनमानी, आदेश हाशिये पर

बस्ती । आरटीओ संगीर अहमद अंसारी ने 14 जून को जारी पत्र में डीटीआई परिसर में अवांछनीय तत्वों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का आदेश दिया है। लेकिन आरआई संजय कुमार दास एवं डीटीआई इंचार्ज प्रदीप तिवारी व राकेश तिवारी की ढिलाई के चलते यह आदेश हाशिये पर है और बाहरी तत्वों का प्रवेश और उनके प्रभाव पूर्ववत हैं।

जबकि स्थिति में सुधार न होने पर आरटीओ ने कठोर कार्यवाही की चेतावनी दिया है। यह कहना है राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव का। उन्होने कहा आरटीओ दफ्तर में मारपीट की घटना के बाद कोई सुधार नही हुआ बल्कि मुश्किलें और बढ़ गईं। डीटीआई स्टाफ की कमी, महिला स्टाफ के न होने से हो रही परेशानियां झेल रहा है लेकिन समाधान की दिशा में काम नही हो रहा है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा डीटीआई में सुचारू रूप से काम शुरू नही हुआ और स्थितियों में बदलाव नही हुआ तो शिकायत उच्च स्तर की जायेगी।