Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क हादसे में घायलों के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है प्रमोद ओझा

बस्ती। मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए बहुत चर्चित हाईवे देव दूत प्रमोद ओझा रोड हादसों में लोगों की त्वरित मदद पहुंचाना अपने जीवन का मूल लक्ष्य मानते हैं।
बता दे आज सुबह अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही अज्ञात ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रही ट्रक और उसके पीछे चल रहे डबल डेकर बस जो दिल्ली से बिहार जा रही थी जो दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। 34 वर्षीय ट्रक चालक रविंद्र सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी कुका खुर्द थाना साहादाबाद हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि डबल ट्रैकर के सवार यात्रियों को मामूली चोट आई। गंभीर ट्रक चालक को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डबल ट्रैकर में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल गया। आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई। डबल ट्रैकर में सवार यात्री गुजरात के रहने वाले हैं जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे और अयोध्या से गोरखपुर गोरखपुर से नेपाल जा रहे थे। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था बहाल करने में जुटी रही