Monday, June 10, 2024
बस्ती मण्डल

योग को जीवन में उतारेंगे तो होंगे निरोगी – डॉ प्रवेश

बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में आजादी के अमृत सप्ताह के दूसरे दिन बस्ती तहसील परिसर में योग रिसोर्स परसन डॉ0 प्रवेश कुमार ने प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया और बताया कि योग की कुछ बारीकियां योगासन की दैनिक विधियां रोगों से बचने का उपाय प्राणायाम की प्रारंभिक जानकारियां तथा सारी शरीर विज्ञान की कुछ विशिष्ट जानकारियां इसमें सम्मिलित है प्रत्येक विषय पर अलग-अलग अध्ययन में प्रस्तुत करना ही हमारी व्यवस्था है जबकि इन सब को सम्मिलित रूप से जीवन में उतार देना आपके लिए लाभदायक और आवश्यक है ध्यान रखें कि यह समस्त जानकारियां मानव मात्र के लिए है स्त्री और पुरुष दोनों ही मिलकर पूर्ण मानव बनाता है। योग से लाभ हानि के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की योग शिक्षक प्रवीन कुमार नमन सिंह ने सहयोग किया । विश्व संवाद परिषद योग प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन सिंह ने बताया कि योग प्राणायाम अपने रोजमर्रा के जीवन में से जोड़ें । सदर एसडीएम सूरज यादव, तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी , नायब तहसीलदार ,के के मिश्रा,विजय श्रीवास्तव ,रजि कानूनगो देवेन्द्र कुमार,अजय श्रीवास्तव,विवेक,अलका निषाद,मनोज कुमार ,संतोष सिंह,अरविन्द सिंह,दिनेश वर्मा,विजय कुमार श्रीवास्तव लेखपाल गंगा राम,अर्पित श्रीवास्तव,नीतिका श्रीवास्तव,पूनम चौधरी,पारुल शर्मा,ममता,संजय श्रीवास्तव,मनोज उपाध्याय, हरिशंकर गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।