Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती में योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया

बस्ती 2जून। जन जन तक योग, यज्ञ, व आयुर्वेद को पहुँचाने के उददेश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की परिकल्पना की गई है। इसे साकार रूप देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी समाजसेवी संगठनों से सेवा की अपील की है जिसके अनुपालन में योग ऋषि स्वामी रामदेव के दिशा निर्देश में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान बस्ती ने जन जागरण अभियान और योग प्रोटोकाल का अभ्यास प्रारम्भ कर दिया है। प्रधान आयोजक ओम प्रकाश आर्य व संयोजक डा वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए तहसील प्रभारी नियुक्त कर दिये गये हैं। बताया कि जिले के एतिहासिक व प्रमुख धार्मिक स्थलों का चयन कर शीघ्र ही आसपास के गावों के लोगों को नियमित योगाभ्यास के फायदे बताये जायेंगे। इसी क्रम में आज गाँधी नगर स्थित गुरुद्वारे में लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही आर्य समाज गाँधी नगर, हरि मैरेज हाल, दुर्गा मन्दिर गाँवगोडिया, आर्य समाज नई बाजार बस्ती में योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया। भदासी हरैया मे योगाभ्यास कराते हुए योग शिक्षक आनन्द प्रताप सिंह ने बताया कि लम्बी सांस लेने से हमारे शरीर का आक्सीजन स्तर बढता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। योग शिक्षिका कामना पाण्डेय, भानू बाबू, जवाहर यादव,नवल किशोर, विक्रमादित्य सिंह, सुभाष सोनी आदि ने जनजागरण किया।