Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में आयोजित हुआ रंगोली और कैंडल प्रतियोगिता

संतकबीरनगर- दीप के पर्व दीपावली के अवसर पर आज सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में छात्र छात्राओं ने रंगोली और दीप के माध्यम से दीपावली के पर्व को बेहतर ढंग से लोगों को मनाने के लिए बेहतर प्रस्तुति की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने रंगोली और दीप प्रज्वलन का निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी छात्र-छात्राओं ने अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से इस कोरोना काल में लोगों को बेहतर ढंग से दीपावली मनाने के लिए अपील की। आपको बता दें कि पूरा मामला शहर के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद का है जहां पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेड और ब्लू हाउस में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का निरीक्षण करते हुए खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने रंगोली और दीप प्रज्वलन का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए पुरस्कार वितरण किया इस दौरान चतुर्वेदी परिवार ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को दीपावली की बधाई दी। डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि दीप के पर्व दीपावली पर सभी कोबिड 19 के गाइडलाइन का पालन करें और दीपावली को सावधानी के साथ मनाएं। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नाजिया खातून, ममता पांडे, चिंतामणि उपाध्याय, सीपी श्रीवास्तव, सौरभ पांडे, मुमताज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।