समाज का सेवा करना ही सच्चा धर्म है –उदय राज तिवारी
संतकबीरनगर | जितेंद्र पाठक संवाददाता | घटना की जानकारी होते ही पुलिस द्वारा गोताखोरों को लगाकर सर्च अभियान किया गया। एसओ प्रदीप सिंह से पूरे मामले की जानकारी लिया।
प्राप्त जानाकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गांव के सीवान मे स्थित कठिनईया नदी मे नहाते समय प्रधान राकेश सिंह व नीतू सिंह के 12 बर्षीय पुत्र प्रांजल और संजय सिंह व प्रीती सिंह के 12 बर्षीय पुत्र शिवा डूब गये थे। लोकल स्तर पर उपलब्ध लगभग दर्जन भर गोताखोरों को थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने नदी की धारा मे डूबे दोनो बालकों की खोज मे लगा दिया था। काफी मशक्कत के बाद देर रात दोनों का सव जहां डूबे थे उस से 500 मीटर की दूरी पर मिला मौत की सूचना पाते ही अंतिम संस्कार में पहुंचे समाजसेवी उदय राज तिवारी ने मृत परिवार को ढाढस बढ़ाते हुए कहा कि भगवान की मर्जी के आगे किसी का नहीं चलता उनके आगे सब को नतमस्तक होना पड़ता है यही विधि का विधान है जिसके आगे सबको झुकना पड़ता है समाजसेवी उदय राज तिवारी ने मृत परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महादेवा मनोज कुमार चौहान जिला अध्यक्ष बेलदार समाज संतकबीरनगर ,श्रवण सिंह ,संतोष चौधरी, मंटू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, भोला अग्रहरी, सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे ।