Tuesday, June 25, 2024
Others

रुधौली 309 विधानसभा योजना बैठक

रूधौली/बस्ती।बूथ सत्यापन अभियान के तहत आज रुधौली विधानसभा में विधानसभा योजना बैठक हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/ सांसद देवरिया आदरणीय डॉ रमापतिराम त्रिपाठी जी ने कहा कि विधानसभा में 529 बूथ और 95 शक्ति केंद्र है। और हर बूथ पर बूथ अध्यक्ष समेत बूथ की 21 सदस्यीय टीम है जो की सक्रिय है साथ ही हर शाक्ति केंद्र का एक बूथ सत्यापन अधिकारी बनाया गया है। और कहा हमारी पार्टी अन्तोदय के मूल सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा हमारा बूथ अध्यक्ष ही तय करता है कि किसे विधायक, सांसद बनाना है। बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी साधना चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,संजय प्रताप जायसवाल,सभी मण्डल अध्यक्ष, सभी मंडल प्रभारी,सभी बूथ सत्यापन अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष वैभव पाण्डेय,रवि प्रताप सिंह, आशा सिंह, कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री मनोज ठाकुर,कार्यक्रम संचालन विजय कुमार पाण्डेय राजू,जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।