Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

शासन से मोबाइल पाकर खुशी से चहक उठी -छात्राएं,

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा में मोबाइल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ गुरुवार को स्मार्टफोन वितरण हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य चंद्रमौली त्रिपाठी ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और बेहतर उच्च शिक्षा दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। छात्राएं ताकि अपने बेहतर कैरियर का निर्माण कर सकें। इससे सरकार टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का काम कर रही है। कहा कि सभी विद्यार्थी मोबाइल का अधिक से अधिक उपयोग अपने कैरियर बनाने में लगाएं। तभी इसका सही उद्देश्य पूरा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च स्तर को बेहतर बनाने में लगी हुई है। छात्राओं के सहुलियत को देखते हुए छात्रवृत्ति व अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका लाभ भी छात्राएं उठा रहीं हैं। महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के इस पहल की सराहना की। कहा कि स्मार्ट फोन के जरिए बच्चों को कैरियर बनाने में काफी सहायक साबित होगी। कहा कि कुल 145 छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया इस मौके पर डॉ भूपेश कुमार मिश्र, डॉ हरजीत कौर , डॉ संतोष तिवारी, अजय मिश्र, पूनम शुक्ला, सरिता दूबे, साकेत पांडेय, सुश्री सरस्वती पाठक, दिनेश पाठक, श्याम सुंदर यादव, श्री विजय दूबे, श्री त्रिभुवन वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्र, श्री राजेश कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।