Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में समर कैंप का हुआ आयोजन बच्चों ने की जमकर मस्ती

बस्ती। 25 मार्च को बभनगावां स्थित के डी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में विशाल समर कैंप के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त पूर्वांचल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। एवं विजयी भी हुए। कार्यक्रम में नृत्य, ताइक्वांडो मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पेंटिंग चित्र कला प्रतियोगिता, दुल्हन मेकअप, संगीत प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता एवं वादन प्रतियोगिता की प्रस्तुति की गई। जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को प्रवीण सर ने पदक से सम्मानित किया। तथा ताइक्वांडो में प्रथम द्वितीय तृतीय राजस्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विनीत सर ने सम्मानित किया। नृत्य प्रतियोगिता में डांस की पाठशाला के बच्चे व संगीत में धनुषधारी सर के बच्चे भी विजई हुए। जिनको केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया। केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक मधु चतुर्वेदी ने बताया कि 26 और 27 मई को अत्यंत सहायक एवं रोमांचकारी प्रोग्राम राजस्थान की एक कुशल टीम द्वारा कुशल प्रशिक्षक टीम द्वारा केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा संपादित कराई जाएगी।तथा जिसमें अन्य बच्चे भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसी क्रम में प्रधानाचार्य अवधेश त्रिपाठी ने भी बस्ती के समस्त विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया। समर कैंप के इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में काफी बच्चे उत्साहित एवं खुश उत्सुक नजर आ रहे थे। जिसमे विद्यालय के कुशल शिक्षकगण व शिक्षिकाएं मधुबाला रीमा, रागिनी मैम, शिल्पा, अनु, उमा, मुस्कान, जूली, सौम्या, वंदना, प्रतिमा, अरविंद मिश्रा, गौरी शंकर उपाध्याय सर, गोपाल सर, प्रांजल सर आदि मौजूद रहे।