Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम ने सूफी संत कबीरदास जी के परिनिर्वाण स्थली मगहर के सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने सूफी संत कबीरदास जी के परिनिर्वाण स्थलीय मगहर के सौदर्यीकरण के दृष्टिगत चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कबीर स्थली मगहर में चल रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं कार्यो को पूर्ण कराये जाने की समय सीमा, प्रगति रिपोर्ट आदि के बारे में सम्बंधित कार्यदायी संस्था से जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अन्दर कराये जाने के निर्देश दिये।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।