Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

शहीद भगत सिंह की114वी जयन्ती मनाई गई

बस्ती।नेशनल एसोसियेशन आफ यूथ के युवाओं ने सोमवार को प्रेस क्लब बस्ती में शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती मनाई। जिसमें NAY के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावेश पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
भावेश पाण्डेय ने बताया कि शहीद भगत सिंह जैसे देशभक्तो ने देश को अंग्रेजों से आजाद तो करवा दिया, लेकिन इस आजादी को कायम रखना सभी देशवासियों व युवाओ की जिम्मेदारी है। हमारा देश आज भी अनेक प्रकार की कुरीतियों के गुलामियों कि बेडिय़ो से जकड़ा हुआ है।
संगठन के सदस्य नवीन त्रिपाठी ने बताया कि देश भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता, दहेज प्रथा, मृत्युभोज, नशाखोरी जैसी अनेक बुराईयों से घिरा हुआ है, देश को इन बुराईयों से आजाद करवाना ही सच्ची आजादी मानी जाएगी तथा भगत सिंह जैसे देशभक्तों की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा। इन सभी बुराईयो मे से भ्रष्टाचार व जातिवाद देश को दीमक की तरह खोखला कर रहे है। कुछ कर्मचारी व नेता चंद पैंसो व वोटो के लिए देश को इन बुराइयों का गुलाम बना रहे है। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने बुराइयों से देश को आजाद करवाने की शपथ ली।
इस दौरान सुनील यादव, अभिषेक ओझा, रितिकेश सहाय, राम प्रताप, काजी फरजान, मनीष मिश्र, दिलीप, सुधांशु पाण्डेय,आशुतोष, वैभव पाण्डेय, ओमकार, अमित, रत्नेश, शाश्वत श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, रूपेश, कमलेश,वीरेंद्र तिवारी, हरिगोविंद, दिलीप पाण्डेय,विपिन भानु, अजय शंकर,योगेंद्र शुक्ल,गौरव, अमन पाण्डेय, सूरज श्रीवास्तव, रामेंद्र त्रिपाठी,गौरव आदि लोग मौजूद रहे ।