Sunday, May 12, 2024
क्राइम

सोना, स्वप्ना और स्मलिंग से हिल गई केरल की सरकार, ED की चार्जशीट में विजयन को लेकर हुए अहम खुलासे

सोने की तस्करी के जिस मामले ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को सवालों के घेरे में खरा कर दिया है। विपक्षी दलों को सरकार के खिलाफ हथियार थमा दिया है। केरल की राजनीति में भूचाल लाने वाले सोने की तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत में अपनी अंतरिम चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं। जिसमें कहा गया है कि सोना तस्करी की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश केरल के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से कई बार मिली थीं। सूबे के मुखिया विजयन को इस बात की भी जानकारी थी कि स्वप्ना का राज्य की सरकारी एजेंसी स्पेस पार्क ने हायर किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) केस में एर्नाकुलम में बनाई गई विशेष कोर्ट में यह चार्जशीट दायर की है।

छह बार सीएम विजयन से हुई मुलाकात

प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र के मुताबिक स्वप्ना ने बताया कि आधिकारिक तौर पर वह शिवशंकर से आठ बार मिली थी, लेकिन अनाधिकारिक तौर पर उनकी कई बार मुलाकातें हुई थीं। चार्जशीट के अनुसार मामले की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से छह बार मुलाकात की थी और वह उसकी नियुक्ति के बारे में जानते थे।

अगस्त, 2019 में स्वप्ना ने संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास से इस्तीफा दे दिया था और नौकरी पाने के लिए मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव शिवशंकर से मदद मांगी थी। शिवशंकर ने उसे स्पेस पार्क प्रोजेक्ट में भर्ती के लिए प्राइस वाटर हाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड में आवेदन करने को कहा था। उन्होंने कहा कि सीएम से उसकी नियुक्ति की बात हो गई और उसे स्पेस पार्क से फोन आएगा। इसमें संदर्भ के तौर पर स्वप्ना ने शिवशंकर का नाम लिखा था और अक्टूबर, 2019 में उसका चयन कर लिया गया था।