Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

काबिल बनिए सफलता अपने आप आएगी- संजय द्विवेदी

-पुरस्कृत होकर खिले मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे

सेमरियावां (संत कबीर नगर) शनिवार को दा मॉडर्न पब्लिक स्कूल दुधारा का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा की काबिल बनिए सफलता अपने आप आएगी। सफलता का कोई शार्ट कट नही होता, वह मात्र कठोर परिश्रम से ही प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आसाम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुबारक हुसैन व संचालन प्रधानाचार्य अजय सिंह यादव ने किया।
विद्यालय के निदेशक मोहम्मद अहमद ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना ने विद्यालय के विकास की गति को प्रभावित किया है, किंतु हम दोगुने उत्साह से विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में लगें है। हम विद्यालय को इंटरमीडिएट ले जायेंगे, और तप्पा उजियार की तरक्की के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
विभिन्न कक्षा में प्रथम आने पर अभिषेक विश्वकर्मा, आयुषी मौर्या, मोहम्मद शोएब, अंश मौर्य, नीतू यादव, अनुराग कुमार, पूजा चौरसिया, श्रेयांश मौर्य, आदित्य कुमार, मोहम्मद अयान व विवेक यादव को प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आनंद विश्वकर्मा, नवीन यादव, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद हमजा, फुरकान अहमद, मोहम्मद बिलाल, राजकुमार, दिव्या कुमारी, प्रशांत मौर्या, मोहम्मद नौशाद, अलविना खान को प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तृतीय स्थान पाने पर अंजनी, साइका खातून, मोहम्मद जमील, प्रिंस राव, जागृति गुप्ता, मोहम्मद समीर, मौसम कुमारी, सत्यम चौधरी, मनोज चौरसिया, मोहम्मद रेहान, जुनैद को प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आसाम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुबारक हुसैन, शिक्षक अब्दुल वाहिद, अब्दुल हई, अब्दुल रहमान, अतहर हुसैन, मोहम्मद अरशद, शहनाज, समीदा, राम नयन, लाडो पांडेय, सबा, मीना, परवेज अख्तर नूर आलम नफीस अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।