Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

शुरू हुई नहरों की सफाई, विधायक संजय ने किया शुभारम्भ

बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामपंचायत-सरैया में सरयू नहर खण्ड 4 के ड्रेनों की सफाई के कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक संजय ने कहा कि किसानों को नहरों से सिंचाई का पर्याप्त लाभ मिले इस दिशा में प्रदेश सरकार गंभीर है और बजट में भी किसान हितों, सिंचाई सुविधा के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
विधायक संजय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहर की साफ सफाई इस तरह की जाय जिससे किसानों को सिंचाई के समय पर्याप्त पानी मिले और कटान की स्थितियां उत्पन्न न हों। नहर के कट जाने से किसानों को लाभ की जगह फसलों के नुकसान का सामना करना पड़ता है।
इसी कड़ी में विधायक संजय ने चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना, कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास,शौचालय निर्माण आदि के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीओ बालकरन चौहान, विधायक प्रतिनिधि विजय उर्फ राजू पाण्डेय, जयेश प्रताप जायसवाल, मनोज सिंह, उमेश ठाकुर, राकेश चौरसिया, चिन्ता पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, महेश सिंह, उपेन्द्र कुमार, विकास शर्मा, मोनू पाठक, के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।