Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी पर मनायी गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती में आज 2 अक्टूबर को गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय मुख्य अतिथि अमरेश चंद्र त्रिपाठी व एकेडमी के संजीव पांडेय ने ध्वजारोहण किया तथा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित किया।

इसी क्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका ने गांधी जी व शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन दर्शन से सीख लेने की आवश्यकता है ऐसा संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव ने किया। सभी अध्यापक बंधुओं द्वारा स्वच्छता अभियान में सहभागी होकर स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का संकल्प लिया। एकेडमी के संजीव पांडे ने कहा महात्मा गांधी के पूर्व भी शांति और अहिंसा के बारे में लोग जानते थे, परंतु उन्होंने जिस प्रकार सत्याग्रह, शांति व अहिंसा के रास्तों पर चलते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया, उसका कोई दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में देखने को नहीं मिलता। उनकी यह यात्रा अहिंसा आंदोलन से लेकर उनके राष्ट्रपिता बनने तक, और उनके जीवन पर्यंत चलती रही। इस अवसर पर सौरभ पांडे, रामस्वरूप यादव, अमित मिश्रा, निशु उपाध्याय, अनुराधा, यंगमो लामा, सुमन, स्वेता, प्रभा, पूजा तमांग, अभिषेक पटेल, धर्मेंद्र, विनोद चतुर्वेदी, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, मुरली त्रिपाठी, अखिलेश, दिवाकर, आदि शिक्षकगण एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।