Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक सम्पन्न

बस्ती 1 अप्रैल उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल जनपद के व्यापारियों को एकजुट करने के उद्देश्य से मई के द्वितीय सप्ताह में व्यापारी महासम्मेलन कराने की तैयारी में जुट गया है इसके लिए बैठकों का दौर जारी है इस व्यापारी महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित प्रदेश के पदाधिकारी का भी आगमन होगा क्षेत्रीय सांसद सदर विधायक तथा जनपद के आला अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा इस हेतु एक बैठक पुरानी बस्ती स्थित कैंप कार्यालय पर की गई जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ बर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश जयसवाल राजदीप सिंह उर्फ मोनू अभिषेक गुप्ता नीरज सिंह बघेल उपाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव अनिल कुमार गुप्ता अतुल प्रकाश मिश्र नसीम अली संगठन मंत्री आनंद कुमार उर्फ भोला संजय गुप्ता उर्फ बंटी जिला मंत्री गणेश गुप्ता मंगल सिंह कोषाध्यक्ष पवन जयसवाल महिला मोर्चा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ममता सिंह नगर अध्यक्ष सिराज अहमद नगर उपाध्यक्ष सहा कामद नगर मंत्री आबिद अली मौजूद रहे बैठक में महा सम्मेलन को सफल बनाने की योजना पर चर्चा के साथ ही व्यापारियों की कई प्रमुख समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा मनमाने ढंग से समस्त व्यापारियों पर लाइसेंस शुल्क लागू करना प्रमुख रहा पदाधिकारियों ने नगर पालिका द्वारा मनमाने तरीके से ग्रह कर एवं जलकर का निर्धारण नियमों को ताक पर रखकर लगाने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही पालिका परिषद में दाखिल खारिज कराने हेतु पूर्व में निर्धारित शुल्क ₹250 से बढ़ाकर 2500 करने पर भी पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जो नामांतरण मात्र ₹250 में होता था अब व्यापारियों को लाखों रुपए तक अदा करना पड़ रहा है क्योंकि पालिका परिषद ने मनमाने तरीके से खरीदे गए भवनों पर अपना नाम दर्ज कराने हेतु खरीदी गई रकम पर 2% शुल्क लिया जा रहा है व्यापारी रजिस्ट्री कराते समय स्थान शुल्क देता है फिर पालिका को 2% दिया जाए भवन निर्माण हेतु बस्ती विकास प्राधिकरण को लाखों का शुल्क अदा करें इस अन्याय को संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा इसको लेकर संगठन जिला अधिकारी बस्ती को 5 अप्रैल 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर लाइसेंस शुल्क कर निर्धारण और नामांतरण प्रक्रिया पर ध्यान आकृष्ट कराएगा संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि 15 सदस्य टीम 4 अप्रैल को प्रातः महा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता से मिलने के लिए लखनऊ रवाना होगा जहां चर्चा के उपरांत रूपरेखा तय होगी तत्पश्चात महा सम्मेलन की तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी