Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

नोवा हॉस्पिटल बस्ती में कूल्हा प्रत्यारोपड में चमत्कारिक परिणाम

बस्ती। 72 वर्षीय प्रतापीपुर कला थाना कलवारी निवासी राधे श्याम पांडेय की कूल्हे की हड्डी चोट लगने से गल गई थी। वह पिछले छः महीने चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे। वह बस्ती और लखनऊ के अनेक हड्डी सर्जनो को दिखाए जिससे कोई फायदा ना होने पर वह बिस्तर पकड़ लिए थे। इधर उधर भटकने के बाद उनके परिजनों द्वारा उन्हें नोवा हॉस्पिटल की जानकारी मिली तो परिजन डाक्टर सौरभ द्विवेदी से अपनी समस्या बताई । डा सौरभ द्विवेदी ने मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अत्यन्त रियायती दर पर नोवा हास्पिटल में भर्ती कराके 7 नवंबर 2021 को कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया । अगले ही दिन ही मरीज वाकर की सहायता से चलाकर देखा गया। डा.सौरभ द्विवेदी ने अपने दक्ष हाथों से जटिल सर्जरी करके मरीज का जीवन नर्क होने से बच गया । मरीज नोवा हैस्पिटल के इलाज से खुश और संतुष्ट है।
डॉ0 सौरभ द्विवेदी बस्ती जनपद के युवा ऑर्थो सर्जन है जो कई जटिल सर्जरी करके कीर्तिमान बना मरीजो को स्वास्थ्य लाभ दिला रहे है , जिससे गरीब मरीजो को सर्जरी हेतु महानगरों का चक्कर नही लगाना पड़ रहा। डा सौरभ ने बताया कि नोवा हॉस्पिटल में इस तरह की जटिल सर्जरी हमेशा चलता रहता है। इस प्रकार की विशेष सर्जरी बस्ती में नहीं हो पाती है और मरीज को सर्जरी लखनऊ गोरखपुर और बनारस कराना पड़ता है। अब नोवा हैस्पिटल से लोगों का समय और पैसा दोनों बचने लगा है।