Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

राजकीय शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जेडी से मिला प्रतिनिधि मंडल

बस्ती। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तैनात नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र से मिला । श्री द्विवेदी ने बताया कि सत्यापन के अभाव में तैनाती के तीन माह बाद भी नव नियुक्त राजकीय शिक्षकों को वेतन नही मिला है, जिससे शिक्षकों को जीवन यापन में कठिनाई हो रही है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आज ही वेतन भुगतान को लेकर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय प्रयागराज को पत्र लिखकर नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन सूची की मांग करूंगा। सूची प्राप्त होते ही भुगतान की कार्यवाही पूरी का दी जाएगी। हमारी कोशिश होगी कि हम इस माह में सभी राजकीय शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दें।
इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के विवेक मणि त्रिपाठी, प्रियंका वर्मा,मीनाक्षी मिश्रा, नीलम वर्मा, प्रतिमा मिश्रा, आसिया बानो , दीपक शर्मा, शिल्पी श्रीवास्तव, अमित कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, विवेक मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, आशीष कुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।