Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

कबीर साहित्य सेवा संस्थान ने मनाया होली मिलन एवं शहादत दिवस

बस्ती, 24 मार्च। कलेक्ट्रेट परिसर में कबीर साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में होली मिलन एवं शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने होली को भाईचारे तथा सामाजिक समरसता का त्योहार बताया। विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण लाल जगमग ने होली पर अपनी विभिन्न कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में रस भरा तथा शहीदो को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्तंभकार नीरज कुमार वर्मा ‘नीरप्रिय’ ने की।

इस अवसर पर उन्होंने शहीदों का स्मरण करते हुए कहा भगत सिंह राष्ट्र की अनेमाल धरोहर हैं। भगत सिंह का ध्येय सत्ता परिवर्तन के बजाय व्यवस्था परिवर्तन का था। उन्होंने नवजवान सभा की स्थापना करके युवाओं को क्रांति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद सामइन फारुखी ने किया। कार्यक्रम में डा. वी.के. वर्मा, डा. राजेन्द्र सिंह राही, नवनीत पांडेय, बी. के. मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, चन्द्र बली मिश्र, दीपक सिंह प्रेमी एवं शाद अहमद शाद ने काव्य पाठ किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। गणेश, दीपक प्रसाद, नवनीत पांडेय, ओमप्रकाशधर द्विवेदी, भागवत प्रसाद श्रीवास्तव, अजमत अली सिद्दिकी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।