Wednesday, May 22, 2024
बस्ती मण्डलसाहित्य जगत

सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश अध्याय शानदार होली मिलन सह कवि सम्मेलन संपन्न

प्रतिभा जैन/सुधीर श्रीवास्तव । सामयिक परिवेश मध्य प्रदेश अध्याय पर पिछले दिनों 15 मार्च 2022 को रात 8 बजे से होली मिलन समारोह सह अनलाइन कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया।
आ.वर्षा तिवारी जी ने मां की वंदना गा कर कार्यक्रम का आरंभ किया, इसके पश्चात आ.स्नेहलता पाण्डेय जी ने सुन्दर स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि आ. ममता मेहरोत्रा सह संस्थापक और सभा अध्यक्ष आ.श्याम कुंवर भारती जी का स्वागत किया।
आ.वर्षा तिवारी जी और रीमा महेंद्र जी ने स्वागत भाषण दिया।
सामयिक परिवेश पत्रिका की प्रधान सम्पादिका आदरणीया ममता मेहरोत्रा जी ने अपने आशीर्वचन में सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
आ. श्याम कुंवर भारती जी ने भोजपुरी देवी गीत प्रस्तुत कर काव्य पाठ का शुभारंभ किया। करीब 27 कवि कवयित्रियों ने जम कर होली के रंग बिखेरे जिसमे मुख्य रूप से आ.राजेंद्र जैन रतन जी जबलपुर, शोभारानी तिवारी, श्रीमती संतोष तोषनीवाल इंदौर मध्य प्रदेश,रेखा कापसे ‘कुमुद’, नर्मदापुरम मप्र,मीना अग्रवाल इंदौर, नवेद रज़ा दुर्गवी ( दुर्ग, छत्तीसगढ़, ), नरेन्द्र वैष्णव “सक्ती” छत्तीसगढ़,रजनी कटारे जबलपुर म.प्र.,स्वाति शुक्ल बुरहानपुर, सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा उत्तर प्रदेश, स्नेहलता पाण्डेय जी, श्याम कुंवर भारती , वर्षा तिवारी ,कीर्ति तिवारी ब्रम्हपुर, रीमा महेन्द्र , प्रतिभा जैन, विनीता सिंह चौहान इंदौर मप्र, नम्रता शुक्ल ब्रम्हपुर, शिखा गोस्वामी “निहारिका” छत्तीसगढ़ आदि ने अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात तक चला।
कार्यक्रम का संचालन आ.कीर्ति तिवारी जी और प्रतिभा जैन ने मंच का रोचक और बेहतरीन ढंग से किया ।
कार्यक्रम के अंत में आ.रीमा महेंद्र जी ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।