Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

महंगाई ने खड़ी की आम आदमी की मुसीबतें जानिए सरसों तेल और अरहर दाल

मेहदावल/सन्तकबीरनगर।(सुभाष सिंह) लोगों के रसोई का बजट अब पूरी तरह से बिगड़ने वाला है, क्योंकि महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोग अब आधे पेट खाकर जीने को मजबूर हो जाएंगे, रसोई गैस के दाम से लेकर सरसों के तेल, रिफाइंड तेल अरहर का दाल सहित कई चीजों के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है।आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन की बीच जारी युद्ध ने भारतीय बाजारों का बजट ही पूरी तरीके से चेंज कर दिया।लगातार दसवें दिन युद्ध के बाद भारत में सरसों का तेल 134 रुपये से 260 रुपये लीटर के बीच बिक रहा है। सूरजमुखी का तेल 130 से 236 तो पाम ऑयल 96 रुपये से 175 रुपये के बीच है, देश में सबसे सस्ता सरसों का तेल जबलपुर में 134 रुपये के रेट से मिल रहा है, वहीं सबसे महंगा 260 रुपये रामनाथपुरम में।