Monday, May 6, 2024
पंचायत चुनाव 2022

भाजपा जाति धर्म व परिवारवाद नहीं सबके साथ राष्ट्रनिर्माण की बात कर है – अमित शाह

कप्तानगंज (बस्ती) । भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कार्यों के बल पर देश व राज्य में अलग स्थान बनाने में सफल रही है । हम कहते ही नहीं करके दिखाते हैं । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मोदी जी का पिछले साढ़े सात साल का व योगी जी का पिछले साढे 4 साल का कार्यकाल है ।यह बातें सोमवार को कप्तानगंज के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक संपन्न हो चुके पांच चरणों में ही हमने बहुमत प्राप्त कर लिया है ।अब प्रचंड बहुमत की तरफ अग्रसर है ।लोगों को सपा सरकार का कार्यकाल भूला नहीं है ।सब जानते हैं कि सपा के एक आँख में एक ही जाति तथा दूसरी आंख में एक ही धर्म रहता है । इसके अलावा किसी और के लिए कोई स्थान नहीं है ।जबकि हम देश के आन बान शान की सुरक्षा करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए विकास योजना चलाते हैं ।जब हमने जम्मू कश्मीर से 370 और 35 ए हटाया तो लोग कहते थे कि ऐसा होने पर देश में खून की नदियां बहंगी जबकि कोई एक कंकड़ भी नहीं फेंका ।मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के हौसलों को पस्त कर दिया ।जबकि पूर्व की सरकारें इन के मनोबल को बढ़ाते ही रहते थे ।अब मोदी जी के नेतृत्व में देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है ।उन्होंने कहा कि मैं 2017 के चुनाव में भी आया था और आप लोगों ने प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई थी इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप लोग देश प्रदेश की खुशहाली में अपना योगदान देंगे ।इससे पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश शुक्लने आभार ज्ञापन करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया और प्रदेश सरकार व अपने प्रयासों से विधानसभा में कराए गए कार्यों की चर्चा की तो सांसद हरीश द्विवेदी ने भी केंद्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद मेनन उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री सतीश महाना जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने भी सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से बखान किया ।कार्यक्रम को पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह शिवपूजन राजभर गौर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल विवेकानंद मिश्र जिला प्रभारी अशोक सिंह प्रत्यूष विक्रम सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील सिंहजिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी कप्तानगंज के प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद राणा नागेश प्रताप सिंह ओम प्रकाश ओझा सविता तिवारी ब्रह्मानंद शुक्ला चतुर्भुज राजभर झिनकान चौधरी पुनीत यादव वरुण पांडे ने भी संबोधित किया इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के भाषण के गीतात्मक शैली लोगों को खूब भाई ।संचालन विधानसभा प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी ने किया ।जहां पर मनोज तिवारी बब्बू तिवारी दीपू पांडे ओम प्रकाश मनीष चौबे सुनील पांडे विमल पांडे राम सजन चौधरी अल्पसंख्यक मोर्चा के बब्बू खान समीम विश्व हिंदू मह संघ के प्रदेश मंत्री गोविंद साहू मोहन मोदनवाल रिंकू सिंह सोनू सिंह अमरदीप शुक्ल रिंकू दुबे राजेंद्र राजभर राधेश्याम गुप्ता तिवारी सूर्य प्रकाश पांडे वीरेंद्रओझा विंध्याचल तिवारीबुद्धिसागर दुबे राकेश दुबे अरविंद मिश्र आत्मा प्रसाद पाठक दुर्गा चौधरी मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे ।