Sunday, May 5, 2024
पंचायत चुनाव 2022

बसपा के डा. आलोक रंजन ने रोड शो निकालकर मांगा समर्थन

बस्ती। आगामी 3 मार्च को होने वाले मतदान में जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी डा. आलोक रंजन ने गोटवा से मुण्डेरवा कस्बे तक रोड शो करते हुये अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया। रोड शो फुटहिया, बड़े बन चौराहा, कम्पनीबाग, गांधीनगर, रोडवेज चौराहा, प्लास्टिक काम्पलेक्स, ओडवारा सहित प्रमुख कस्बा और चौराहों से गुजरता हुआ मुण्डेरवा कस्बे में पहुंचा।
पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये डा. आलोक रंजन ने कहा कि जिस दिन का इंतजार था परीक्षा की घड़ी आ गई है। 3 मार्च को अपने घरों से निकले और मतदान करके बसपा की जीत सुनिश्चित करें। कहा कि मैं आपका बेटा हूं और अपने पिता प्रमुख समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा से प्रेरणा लेकर चुनाव मैंदान में हूं। कहा कि बहुत से लोगों से सीधा मुलाकात नहीं हो पाई किन्तु वे स्वयं को डा. आलोक समझकर बसपा की जीत सुनिश्चित करें जिससे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे।
बसपा के रोड शो में डा. प्रशान्त चौधरी, डा. राजेश चौधरी, डा. शैलेन्द्र तिवारी, डा. राम जियावन, डा. परमात्मा प्रसाद चौधरी, दिवाकर कपूर, नाटे चौधरी, डा. सतीश चौधरी, लालजी यादव, शिवनाथ यादव, डॉ सुरेन्द्र चौधरी, डा. अंबर पाण्डेय ,राकेश यादव, अजय मल्होत्रा, विनय भारती, विवेक पटेल ,आदर्श गुप्ता, जावेद निजामी, जमील अहमद,पुरुषोत्तम शरण मिश्रा, बाहुबली, अंकुर पाण्डेय , शशांक यादव, संदीप पटेल, मोबीन कबाड़ी, रजनीश पटेल, धर्मेंद्र वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, विकास वरुण,राम पूरन चौधरी, प्रिंस भारती, संतोष चौधरी, विकास यादव, धुव चंद चौधरी, अंकित राणा, अमित वर्मा,सत्य प्रकाश चौधरी के साथ ही हजारोें की संख्या में बसपा कार्यकर्ता, समर्थक, स्थानीय नागरिक शामिल रहे।