Friday, June 28, 2024
Others

मतदाता जागरूकता मशाल यात्रा स्काउट भवन से

बस्ती। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को चित्रांश क्लब के फाउण्डर राजेश चित्रगुप्त के नेतृत्व में स्काउट भवन से मशाल यात्रा निकाली गयी जो शिवनगर तुरकहिया में वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र के घर पहुचकर समाप्त हुई। यहां यात्रा में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं व मोहल्ले के लोगों को स्वीप ब्राण्ड अॅबेस्डर डा. श्रेया द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गयी।

मशाल यात्रा के दौरान राजेश चित्रगुप्त, किशन के गोयल, और जयंत कुमार मिश्रा द्वारा स्वीप आईकान फूल मालाओं से स्वागत किया गया। लोग घरों से बाहर निकलकर मशाल जुलूस में शामिज जोगों पर पुष्पवर्षा करते रहे। समापन अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. श्रेया ने कहा लोगों को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की हमने जो जिम्मेदारी ली थी उसे लोगों के सहयोग ने आसान बना दिया। दूसरे जिलों में भी बस्ती की तर्ज पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं।

उन्होने कहा बस्ती ने बहुत कम दिनों में जो प्यार और सम्मान दिया है उसे मै कभी वापस नही लौटा सकती और न ही उसे बयां करने का हमारे पास शब्द है। उन्होने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। दिनेश श्रीवास्तव, ऋतुराज सिंह, मोहम्मद अकरम, प्रिंस भाई, जी रहमान, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, सुभाष शुक्ला, सिद्धार्थ सोनू, अविनाश श्रीवास्तव, अर्जित कसौधन, अतुल, कृष्ण कुमार प्रजापति, रेखा चित्रगुप्त, इंदु, शीला पाठक, संध्या दीक्षित, प्रतिमा, अर्चना, संज्ञा, निधि, हिना खातून, प्रीति, अपराजिता श्रीवास्तव, दुर्गेश, मयंक श्रीवास्तव, किशन गोयल, चंद्र प्रकाश, पत्रकार जयंत मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, इमरान बृजेश शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव राम विनय, पंकज त्रिपाठी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।