Saturday, May 18, 2024
पंचायत चुनाव 2022

मतदान का प्रयोग निःस्वार्थ भाव से बिना किसी लोभ, लालच व दबाव के करना चाहिए-जिलाधिकारी

बस्ती 26फरवरी। मतदान हमारा अधिकार है जो देश के लिए उत्तम नेतृत्व चुनने का अवसर प्रदान करता है। इसका प्रयोग निःस्वार्थ भाव से बिना किसी लोभ, लालच व दबाव के करना चाहिए। ये विचार स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुर्तीहट्टा बस्ती द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिए। दीप प्रज्वलन के पश्चात हरी झण्डी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी बस्ती ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक शुक्ल ने बताया कि यह लोकतंत्र का महापर्व है इसमें सबको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रबंधक ओम प्रकाश आर्य ने लोंगों को कहा कि आज देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के पास तरह तरह के लुभावने एजेंडे हैं लेकिन इस समय सभी मतदाताओं की परीक्षा की घड़ी है जिसमें हमें उत्तीर्ण होना है और ऐसे नेतृत्व का चुनाव करना है जो हमारे कर्जों को माफ न करे बल्कि हमें स्वावलंबी बनाये जिससे हम कर्जदार ही न हों।
*मेरा देश महान है मत मेरा अभिमान है*, *सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो* व *पहले मतदान फिर जलपान* आदि नारों से आमजनमानस को 3 मार्च को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए स्वामी दयानन्द विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता यात्रा निकाली जो विद्यालय से निकलकर नई बाजार, करुवा बाबा चौक , स्टेशन रोड, इटैलिया होते हुए पुनः विद्यालय पर पहुंचकर विचार गोष्ठी में बदल गयी। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, व्यापार मण्डल, आर्य समाज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ आमजनमानस सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अदित्यनारायन गिरि ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की प्रेरणा दी। सभासद चुनमुन लाल व सुभाष शुक्ल अध्यक्ष व्यापार मंडल ने एक एक मतदाता को अपने पाँच पडेसियों की जिम्मेदारी लेने की शपथ दिलाई।आचार्य देवव्रत आर्य व अनूप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज महर्षि दयानंद की जयन्ती है जिन्होंने सबसे पहले स्वराज का मन्त्र दिया था और राष्ट्र के उत्थान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी पर जोर दिया। शिक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व बच्चों ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभासद चुनमुन लाल, संघ के वरिष्ठ प्रचारक मोतीलाल गुप्ता, सुभाष चन्द्र आर्य, नवल किशोर चौधरी, उपेन्द्र आर्य, गणेश आर्य, घनश्याम आर्य, राधेश्याम आर्य, शिव श्याम, दिनेश मौर्य, अरविन्द श्रीवस्तव, नितेश कुमार, रूपा, रिया पाण्डेय, अनीशा मिश्रा, श्रेया कुमारी, वन्दना कुमारी,राधा देवी, सुभाष शुक्ल, अयोध्या प्रसाद कसौधन, शिवाजी गुप्ता, राजेश तिवारी, गौरीशंकर बरनवाल, प्रमोद गुप्ता, रमेश कुमार, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।