Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

रोवर्स एवं रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है-वीरेन्द्र प्रसाद

कप्तानगंज/बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गढ़ा गौतम कप्तानगंज बस्ती में शुभारंभ किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य/शिविर आयोजक वीरेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण कर अपने संबोधन में कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर कार्य व्यवहार में परिवर्तन होता है तथा समाज में कैसे जिए?, आचरण कैसा हो?, परिवार तथा समाज के लिए उपयोगी कैसे हो? इसके बारे में बहुआयामी जानकारी प्राप्त होती है। महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ.अंजनी कुमार ने सभी का अभिवादन किया और कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है तथा समाज सेवा की भावना भी पुष्पित एवं पल्लवित होती है ऐसे प्रशिक्षण शिविर दोनों दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। रेंजर्स प्रभारी डॉ. विद्यावती यादव ने कहा कि इससे बालक एवं बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं मिलकर कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होती है। जिला मुख्यालय से आए प्रशिक्षण दे रहे शिविर संचालक जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल तथा ट्रेनिंग काउंसलर सचिन यादव ने बच्चों को शारीरिक, चारित्रिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से तैयार करने हेतु शिविर के नियम, उद्देश्य, सिद्धांत, सैल्यूट एवं संक्षिप्त इतिहास आदि की जानकारी दी। शिविर में महाविद्यालय के शिक्षकों में अनिल कुमार, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, सोनम चौरसिया एवं वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार यादव तथा परिचारक परमात्मा ने महत्वपूर्ण योगदान किया।