Sunday, June 2, 2024
पंचायत चुनाव 2022

प्रदेश में अब नहीं बनेगी जुमले बाजो की सरकार आ रहे हैं अखिलेश-जय चौबे

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूर्व लोकप्रिय विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे क्षेत्रीय जनसंपर्क अभियान तेज होते जा रहे हैं जगह जगह पर उनका आम जनमानस का सहयोग मिलता नजर आ रहा बताते चलें कि इस अवसर पर और माननीय विधायक जय चौबे द्वारा कहा गया कि आगामी आम चुनाव बहुत ही रोचक होगा और चुनाव परिणाम भी अप्रत्याशित होंगे 2017 में सबका साथ सबका विकास का नारा देकर चलने वाली भाजपा सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है, इस चुनाव में बीजेपी और बसपा कहीं दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रही है और हाथी की यह हालत है वजीर सिंह अवस्था में होकर अपने अंतिम समय घड़ी गिन रही है लेकिन इन लोगों को यह पता नहीं है किसी को धोखा देकर केवल एक बार आदमी सफल हो सकता है बार-बार नहीं अब भाजपा की जुमलेबाजी नारों को ध्यान नहीं देगी और इनको बाहर का रास्ता दिखाइए यहां तक की लखीमपुर फ्री में शालीनता के साथ बैठे हुए किसानों को लाठी-डंडों से पीट वाला इतना ही नहीं कि गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा 8 किसानों को गाड़ियों से कुचल कर मार दिया गया साथ ही साथ धरने पर बैठे हुए वहां 700 किसानों को मार दिया गया मैं विधायक रहते हुए भी भाजपा सरकार में घुटन महसूस करते हुए अपने क्षेत्र की जनता को सब को साथ लेकर चला यह लड़ाई मेरी कोई अकेली नहीं है बल्कि आप सभी लोगों की है और मुझे उसका समर्थन भी मिल रहा है लोग समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से समाजवादी की सरकार बनने जा रही है ,मेरा यही अनुरोध है आप सभी लोगो से कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जन कल्याणकारी योजना को याद करते हुए सभी नौजवान, व्यापारी भाईयों के लोगों भविष्य की कुंजी सपा के पास है आप सभी लोगों को मेरा धन्यवाद, बताते चलें कि पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी के द्वारा बूधा चंगेरा मंगेरा राजापुर सरैया उर्मिला समेत दर्जनों गांव कानुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क किया गया उमिलागाव में सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी की नीतियों में बिस्वास करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर सपा विधानसभा प्रभारी रमेश चंद्र यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया इस अवसर पर सपा नेता बृज भूषण पांडे डॉक्टर अब्बासी पूर्व ग्राम प्रधान कटका अवधेश सिंह बिनू सिंह हरिनारायण उपाध्याय उर्फ गुड्डू बाबा सूर्यवंश चौधरी समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।