Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

युवाओं ने वीर शहीदों को किया श्रद्धांजलि अर्पित

बस्ती | युवा लेखक आशीष प्रताप साहनी नेतृत्व में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में भारतीय सेना के अभिन्न अंग सीआरपीएफ के वीर जवानों के शहादत दिवस पर शहीदों के स्मृति में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।साहनी जी ने कहा कि राष्ट्र के भारतीय सैनिक देवतुल्य हैं जो निस्वार्थ भाव ,अडिग व अनंत विपरीत परस्थितियों का सामना करते हुए राष्ट्र के समस्त पुरवासी को अमन चैन की जिंदगी प्रदान कर रहें।वतन के वीर शहीदों का बलिदान सदैव अमर रहेगा।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले युवा अखिलेश, राज प्रताप साहनी,दिनेश,संदीप,धर्मेन्द्र,रामकुमार, बब्लू,राजेन्द्र,अजमत,शनि,मोहन, आदि अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।