Wednesday, June 26, 2024
Others

मेरा वैलेंटाइन डे

मेरा वैलेंटाइन डे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

आज मैं! वैलेंटाइन डे…….
कुछ , इस तरह से मनाऊंगी।
सबसे पहले मैं कान्हा को
प्रेम गीत सुनाऊंगी,
कुल पल के लिए आंखें मूंद
बस कान्हा की हो जाऊंगी।
आज मैं वैलेंटाइन डे……..

फिर …पुलवामा शहीदों
की ,याद में,मौन साध कर
उन्हें ,श्रद्धांजलि अर्पित कर
एक श्रद्धा दिया जलाऊंगी।
आज मैं वैलेंटाइन डे………

फिर, सास-श्वसुर को कर प्रणाम
ले आशीर्वाद, दे उचित सम्मान,
कर अपने हिस्से के कर्तव्यों को
उनका प्यार भी पाऊंगी।।
आज मैं वैलेंटाइन डे……….

फिर, मात पिता को फोन लगा
चरणों में उनके वंदन कर
आशीष उनका सिर धर कर
कुछ देर ,उनसे बतियाऊंगी
आज मैं वैलेंटाइन डे……

अपने बच्चों का माथा चूम
उनपर लुटा कर स्नेह खूब,
है परिवार क्या?देश प्रेम क्या?
उनको भी सब बतलाऊंगी ।
आज मैं वैलेंटाइन डे……..

फिर भाई बहन से बातें कर
उनसे प्यार जतलाऊंगी ,
कुछ सीख नसीहत देकर के
थोड़ा उनको समझाऊंगी।
आज मैं वैलेंटाइन डे…..

फिर मैं अपने मित्रों से
प्यार बहुत जतलाऊंगी,
मेरे हिस्से का प्यार मुझे दें
मैं उनसे हक जतलाऊंगी।
आज मैं वैलेंटाइन डे……
कुछ इस तरह से मनाऊंगी।

आर्यावर्ती सरोज “आर्या”
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)